जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं सड़कों पर उतर गई और सुभाष चौक थाने का घेराव भी किया। थाने का घेराव करते हुए इन छात्राओं ने स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।
छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर हम लोगों ने स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया था, लेकिन उन्होंने यहां पर आकर हमारे हिजाब को लेकर बातें की। इतना ही नहीं, उन्होंने धार्मिक नारे लगवाए। छात्राओं ने कहा कि ये हमें कतई मंजूर नहीं है, शिक्षा के मंदिर में हिंदू मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोग बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
क्या है पूरा मामला
जयपुर के स्कूल के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा हिजाब को लेकर टिप्पणी के बाद मुस्लिम छात्राओं का विरोध शुरू हुआ है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबा बालमुकुंद आचार्य ने भारत माता की जय और सरस्वती माता की जय के नारे लगाए थे। इसी दौरान कुछ छात्राओं द्वारा नारा नहीं लगाए जाने पर बालमुकुंद आचार्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए हिजाब पर टिप्पणी कर डाली।