राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान कर देने वाली खबर आई है यहां पर एक मनचले ने महिला कांस्टेबल के साथ ही छेड़छाड़ कर दी बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी इंतजार कर रही थी। इसी बीच 32 वर्षीय महिला कांस्टेबल से रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार युवक पास में आकर रुका ।
उक्त बाइक सवार युवक ने महिला कांस्टेबल को थाने तक छोड़ने का झांसा देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। लेकिन थोड़ी देर बाद उक्त युवक चलती बाइक पर छेड़खानी करने लगा। महिला कांस्टेबल द्वारा विरोध करने पर युवक ने तेजी गति से बाइक भगा दी। इस दौरान एक खड़ी गाड़ी से बाइक भीड़ गई और हादसे में युवक के साथ महिला कॉन्स्टेबल भी चोटिल हो गई। बाद में जयपुर के विश्वकर्मा थाने में युवक अनस के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।