जयपुर, 3 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि किसानों को खरीफ सीजन का बीज रबी सीजन में वितरण करने के प्रकरण में शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा जांच करवाई जाएगी।
श्री आंजना ने प्रश्नकाल में विधायक श्री हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया क
सरकार द्वारा किसानों को खरीफ फसल हेतु बीज वितरण किया जाता है। उन्होंने राज्य में खरीफ-2021 में विभिन्न फसलों के अनुदानित दर पर वितरित उन्नत/प्रमाणित बीजों का विवरण एवं मिनी किट वितरण का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, बाड़मेर द्वारा निजी फर्म से बीज खरीद कर ग्राम सेवा सहकारी समितियों को वितरण नहीं किया गया है तथा बैंक द्वारा समितियों को बीज खरीदने हेतु कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।