जयपुर, 7 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारियों को लेकर संभागीय मुख्यालयों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया, साथ ही विभिन्न प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में डॉ.राठी ने कहा कि परीक्षाओं का आयोजन यथा संभव सरकारी शिक्षण संस्थानों में ही किया जाना निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी की पहचान पूर्णतः सुनिश्चित करने के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के आयोजन में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को विशेष सजगता बरतने तथा प्रश्न-पत्र की सुरक्षा एवं परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। परीक्षा दौरान सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की पूर्णतः वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने तथा सीडी को सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था भी केंद्र प्रभारी तथा संबंधित जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तौर पर की जाएगी।
डॉ.राठी ने कहा कि संभाग मुख्यालय प्रशासन को समय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर आयोग को सूचित करने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। आयोग द्वारा जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित क्रम में आरएएस मुख्य परीक्षा 25 एवं 26 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा इस वर्ष आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रथम परीक्षा भी है। परीक्षा का आयोजन सभी संभागीय मुख्यालयों पर दो पारियों में प्रातः 9 से 12 तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक करने के लिए सभी अधिकारी व विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
आयोग सदस्य एवं अधिकारी करेंगे परीक्षा केंद्रों का निरीक्षणः-
परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत आयोग सदस्य एवं अधिकारियों द्वारा भी संभागीय मुख्यालयों में स्थित केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। संभाग मुख्यालय प्रशासन के द्वारा भी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तथा सतर्कता दलों का गठन किया जाएगा। डॉ. राठी ने बताया कि परीक्षा आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता बरतने तथा परीक्षा की निष्पक्षता, सुरक्षा व शुचिता को भंग करने का कोई भी प्रयास करने अथवा संलिप्तता पाए जाने पर कठोर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
बैठक में आयोग सचिव, संयुक्त सचिव एवं सभी संभाग मुख्यालयों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।