SOG के एडिशनल एसपी नरेन्द्र मीना के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को दौसा जिले के महुवा क्षेत्र में कई जगह दबिश दी। टीम द्वारा पेपर लीक मामले से जुड़े संदिग्धों व उन्हें आश्रय देने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की गई है।बताया जा रहा है कि एसओजी ने महुवा इलाके में सालिमपुर गांव में भी पेपर लीक से जुड़े एक संदिग्ध की तलाश में दबिश दी है। इसके साथ ही एसओजी की टीम द्वारा करौली, गंगापुर, भरतपुर व अलवर जिलों में भी कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि पेपर लीक से जुड़े आरोपियों की प्रॉपर्टी को भी चिह्नित किया जा रहा है, ऐसे में आगामी दिनों में आरोपियों की प्रॉपर्टी को लेकर भी बडा एक्शन लिया जा सकता है। मामले में एसओजी द्वारा दर्जनों संदिग्धों को चिह्नित किया है। पिछले दिनों कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आगामी दिनों में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौसा जिले में 25 से अधिक आरोपी हैं। राजस्थान में भर्तियों में हुए पेपर लीक प्रकरण में राज्य सरकार का वादा अब पूरा होता नजर आ रहा है। राज्य ने पेपर लीक माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।
ताजा मामले में पूर्वी राजस्थान के कई जिले एसओजी के रडार पर हैं। एसओजी के एडीजी वीके सिंह व डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन पर दौसा समेत कई जिलों में एसओजी ने कार्रवाई शुरू कर पेपर लीक माफियाओं की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।