राजस्थान में शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए 11 मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने सोमवार को आदेश जारी किए है। आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 11 मई से अवकाश रहेगा।
शिक्षक इस अवधि में परीक्षा परिणाम तैयार करने एवं आगामी सत्र के लिए तैयारी का कार्य करेंगे। इसके साथ जी जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, वे यथावत जारी रहेंगी।