जयपुर, 22 मार्च। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले के उपखंड क्षे़त्र डूंगला में रीको को भूमि देने के क्रम में हटाए गए अतिक्रमण के मामले में जिला कलक्टर द्वारा मौका मुआयना किया जाएगा।
श्री जाट शून्य काल के दौरान इस संबंध में सदस्य श्री चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे।
उन्होंने अपने लिखित जवाब में बताया कि जिला कलक्टर ने दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को उपखण्ड क्षेत्र डूंगला में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु रिको को आवंटन करने के संबंध में चयन कर प्रस्ताव भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में तहसीलदार डूंगला द्वारा ग्राम पंचायत करसाना के ग्राम करसाना की भूमि किस्म चारागाह की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की गई जिसमें आराजी संख्या 19 में अवैध रूप से निर्मित एक स्थान का उल्लेख किया गया। यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होना बताया गया है।
राजस्व मंत्री ने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार द्वारा स्वयं मौका देखा गया और उन्होंने ग्राम पंचायत करसाना के सरपंच से स्पष्टीकरण लिया गया। स्पष्टीकरण के अनुसार एक कमरानुमा शरण स्थल (लगभग 20ग्20 फीट) 25- 30 वर्ष पूर्व एक बाबा द्वारा अपने निजी आवास एवं पूजा पाठ हेतु अवैध रूप से निर्मित किया गया था। बाबा इसमें निवास करते थे तथा यह स्थान कोई आस्था का केन्द्र नहीं था। बाबा की मृत्यु लगभग 20-25 वर्ष पूर्व हो चुकी है। स्पष्टीकरण में कहा कि यदि राज्य हित में रीको को भूमि दिये जाने हेतु अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्मित इस स्थान को हटाया जाता है तो इससे ग्राम पंचायत को कोई आपत्ति नहीं है।
श्री जाट ने बताया कि सरपंच, ग्राम पंचायत करसाना से प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर तहसीलदार डूंगला द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को मानक रूप में प्रस्ताव तैयार कर जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ को भिजवाया गया जिसमें अवैध रूप से चारागाह भूमि पर निर्मित स्थल को 15 दिवस में नियमानुसार हटाये जाने हेतु लिखा गया। इसी क्रम में, तहसीलदार डूंगला के पत्रांक दिनांक 4 जनवरी 2022 द्वारा भू-अभिलेख निरीक्षक रावतपुरा, पटवारी हल्का करसाना को आराजी संख्या 19 में अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को तीन दिवस में नियमानुसार हटाने की कार्यवाही करने हेतु लिखा गया। साथ ही ग्राम पंचायत करसाना के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को प्रतिलिपि तामील करा अतिक्रमण हटाने हेतु संसाधन उपलब्ध कराने व स्वयं मौके पर उपस्थित होने हेतु लिखा गया। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम विकास अधिकारी करसाना की उपस्थिति में दिनांक 3 फरवरी 2022 को अवैध रूप से निर्मित उक्त अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया गया।