अजमेर आईजी लता मनोज कुमार का बड़ा बयान, बोलीं- आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे, प्रतिदिन होगी सुनवाई
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप और उसको कोयले की भट्टी में जला देने के मामले में पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे मामले का पूरा खुलासा हो चुका है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि पुलिस ने साइंटिफिक एविडेंस और अन्य सबूतों के आधार पर इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया।
पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से दो ने नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप किया था। इसके बाद उसके सिर पर वार किया, जिससे बच्ची बेहोश हो गई। फिर उसे भट्टी में झोंक दिया। कुछ बॉडी पार्ट्स तालाब में फेंक दिए। पुलिस ने जब भट्टी की छानबीन की तो राख से बच्ची का हाथ का कंगन और पंजे की हड्डियां बरामद हुई थीं।
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप और भट्टी में जलाने की घटना को लेकर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना हुई है। इसमें अब तक चार लोगों को अरेस्ट करते हुए एक बाल अपचारी को निरूध किया गया है। इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है, इसलिए हमारी इन्वेस्टिगेशन, ओरल, फिजिकल और साइंटिफिक टीम काम कर रही है।
उधर जयपुर से स्टेट एफएसएल की टीम यहां आ रही है। उनके द्वारा मौका मुआयना किया जाएगा। इस मामले में अब तक कुछ मुल्जिमों को और पकड़ना बाकी है।उनमें आज दो महिलाओं को और हिरासत में लिया गया है। जो पूर्व में चार लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनमें से एक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कोशिश है कि इस मामले में कम से कम समय में अनुसंधान पूरा करके विधिक प्रक्रिया अपनाकर अदालत में चालान पेश करें।