राजस्थान में मतदान समाप्ति के बाद जहाँ अब नई सरकार के गठन को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है,तो वहीं हर जगह परिणामों को लेकर भविष्यवाणियों का बाजार परवान पर है। हालांकि चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आने है। विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सटीक आंकलन को लेकर चर्चित फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों को लेकर चर्चा है। फलोदी सट्टा बाजार ने मतदान के बाद सरकार को लेकर नए आंकड़े जारी किए है। बाजार से जुड़े सूत्रों की मानें तो राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना और मिजोराम को लेकर इस बाजार को भाजपा की सरकार पर संशय दिखाया है। सूत्रों का कहना है कि यहां कांग्रेस भारी पड़ने वाली है। आइए देखते हैं सरकार को लेकर क्या है इस बाजार का आकलन। आपको बता दें कि सट्टा बाजार का आंकलन सटीक हो सकता है। लेकिन इसे अधिकृत नहीं माना जा सकता है। बंगाल चुनाव के दौरान इस बाजार के अनुमान गलत साबित हुए थे।
सट्टा बाजार के अनुसार राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के 20-25 पैसे के भाव है। यानी भाजपा सरकार बननी तय है। फलोदी सट्टा बाजार के आंकलन को माना जाए तो राजस्थान में भाजपा को 117 से 124 सीट मिलना बता रहे है। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस को 62-69 सीट मिलना बताया जा रहा है। सट्टा बाजार के सटीक आंकलनकर्ताओ के मुताबिक जिसके सबसे कम भाव होते है। उसकी जीत उतनी ही पक्की मानी जाती है। इस तरह से राजस्थान में भाजपा सरकार के 20-25 पैसे के भाव से मतलब यह हुआ कि यहां भाजपा की सरकार बनना पक्का माना जा रहा है। सट्टा बाजार के लोग अपने खुद के विधानसभा क्षेत्र फलोदी की सीट पर भी भाजपा की जीत बता रहे है। यहां भाजपा के मास्टर पब्बाराम विश्नोई की जीत की हैट्रिक बताई जा रही है। पब्बाराम विश्नोई की जीत के 70 पैसे के भाव लगाए जा रहे है।
कितना सटीक रहता है फलौदी सट्टा बाजार
फलोदी सट्टा बाजार वैसे तो अपने सटीक आंकलन में विश्व विख्यात है। यहां सट्टा करने वाले पूरे भारत ही नहीं अन्य देशों के चुनाव परिणाम से पहले अपने विभिन स्त्रोत से डाटा एकत्रित करके सटीक आंकलन बता देते है। इसलिए इस बाजार के आकलन की चर्चा चुनाव के दौरान रहती है।
सट्टा बाजार का अनुमान- गहलोत के गढ़ में हार रही कांग्रेस
सट्टा बाजार का कहना है कि गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों की हालत बहुत अच्छी नहीं है। इन सीटों पर कांग्रेस के लिए नुकसान की आशंका जाहिर की गई है। गहलोत के गढ़ यानी मारवाड़ में बीजेपी की आंधी चलने का दावा किया जा रहा है। मारवाड़ की 33-34 सीटों में से भाजपा के खाते में 23-24 सीटे आने की संभावना सट्टा बाजार द्वारा जताई गई है।
इस बार बहुमत किसे?
सट्टा बाजार की मानें तो बीजेपी की 117 से 125 सीट तो कांग्रेस को 62-69 सीटें मिल सकती है. फिलहाल बीजेपी का भाव 20-25 पैसा और कांग्रेस का 4-5 रुपए चल रहा है. बता दें कि जिस पार्टी की जीत को लेकर उम्मीद ज्यादा होती है, उस पर भाव कम और हारने वाली पार्टी को लेकर भाव ज्यादा होता है। वहीं, एक सटोरी का यह भी कहना है कि बीजेपी या कांग्रेस नहीं, बल्कि टूट-फूट की सरकार बनेगी। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया तो वे अशोक गहलोत से मिलकर सरकार बना सकती हैं। हालांकि ये संभावना उतनी प्रबल नहीं है।