उदयपुर जिले के कोटड़ा में संतो ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर यहां आईटीआई के पीछे सुबरी में चर्च के निर्माण को रूकवाने की मांग की है।
कोटड़ा के जनजाति संत समाज ने तूफानपूरी महाराज व क्षेत्र के संत लाडू महाराज, रायचंद महाराज, हीरालाल, शंकर महाराज, मोहन महाराज, जयंती महाराज, शंकर भाई महाराज, रामलाल, जोगाराम, शांतिलाल सागिया तथा सामाजिक कार्यकर्ता सवजीराम खैर व अनेकों संतों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में बताया कि आईटीआई के पीछे सुबरी में ईसाई मिशनरियों के चर्च का निर्माण हो रहा है। संतो ने निर्माण कार्य रोकने के साथ ही अब तक किए जा चुके निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की।
संतों ने प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। संतो ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरी क्षेत्र में गरीब भोले भाले आदिवासियों को बीमारी ठीक करने व शिक्षा के नाम पर अपने विश्वास में लेकर उनका धर्मांतरण कर रहे है। संतो ने यहां चर्च निर्माण होने पर चिंता जताते हुए कहा कि पूर्व में भी 25 दिसम्बर को प्रशासन को ज्ञापन देकर स्थानीय 300 लोगों के धर्मांतरण कार्यक्रम को रुकवाया था। । संतो ने बताया कि क्षेत्र के जोगीवड़, दादमिया, उमरीपादर में भी चर्च बन रहे है।