राजस्थान के बांसवाड़ा में एक शख्स ने बेहद ही विचित्र तरीके से आत्महत्या कर ली।बांसवाड़ा शहर की वाडिया कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक ने अपने ही घर में खुद के मुंह में सुतली बम लगाकर फोड़ दिया। बम फूटते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान उसने घर को भीतर से बंद कर लिया।
जानकारी के अनुसार वाडि़या काॅलोनी निवासी 34 वर्षीय हिमांशु पुत्र स्व. जगदीशप्रसाद गोयल ने शुक्रवार दोपहर बाद खुद के मुंह में सुतली बम रखकर माचिस की तीली लगाकर फोड़ दिया। इससे पहले उसे घर को भीतर से बंद कर लिया। घटना के समय मां लता बाथरूम में स्नान कर रही थी। हिमांशु ने बाथरूम का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था, जिसे मां बाहर नहीं निकल पाई।
सुतली बम के धमाके की आवाज सुनने के बाद मां चिल्लाई, किंतु घर बंद होने से कोई भीतर नहीं जा पाया। इसी दौरान मृतक की बहन पीहर आई तो घर अंदर से बंद होने और मां को चिल्लाते हुए सुना। उसने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। इसके बाद जाली लगा गेट तोड़कर अंदर गए तो हालात देखकर उनके होश फाख्ता हो गए।
मृतक व्यक्ति ने अपने ही मुंह में सुतली बम जलाकर फोड़ लिया जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने अपनी मां को बाथरूम में बंद कर दिया। मृतक के घर में तीन दिन पहले ही उसकी बहन की शादी हुई थी। जब बहन घर मिलने पहुंची और दरवाजा घटा घटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
मां को बाथरूम में किया बंद
हादसे के समय घर पर मृतक हिमांशु और उसकी मां मिथिलेश मौजूद थीं। मां नहाने के लिए बाथरूम में गई तभी हिमांशु ने बाहर से बाथरूम की कुंडी लगा दी। उसके बाद मुंह में बम रखकर आत्महत्या कर ली। जब धमाका हुआ तो मां डर गई और अंदर से चिल्लाती रही लेकिन उस समय दरवाजा खोलने वाला घर में और कोई भी नहीं था।
तीन दिन पहले हुई थी बहन की शादी
हिमांशु की छोटी बहन भावना की 3 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह ससुराल से अपने भाई और मां को मिलने आई थी। वह बाहर पहुंची और काफी देर तक दरवाजा खटखटाती रही। मां भी बाथरूम के अंदर से चिल्लाती रही लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जब चीख पुकार मची तभी आस पड़ोसी वहां पहुंचे और दरवाजा खोला। उस समय घटना के बारे में जानकारी मिली।
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि हिमांशु के साथ 15 साल पहले एक हादसा हुआ था। बिजली की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से उसे काफी जोर का झटका लगा लेकिन उस समय उसकी जान बच गई थ।