अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत !
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए इसे निराशाजनक बताया है। उन्होंने ट्विटर पर भाजपा के घोषणा पत्र पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा है कि-
BJP के संकल्प पत्र में वादा- सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों एवं संविदाकर्मियों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करेंगे यानी अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा।
आयुष्मान भारत में सिर्फ 5 लाख रुपये का बीमा अस्पताल में भर्ती होने पर ही मिलता है और OPD एवं दवाइयां फ्री नहीं हैं।
हमारी RGHS योजना में OPD, IPD, दवाएं सब फ्री है. संविदाकर्मियों के लिए 25 लाख का चिरंजीवी बीमा निशुल्क है।
इस संकल्प पत्र में OPS का भी जिक्र नहीं है जो इनकी मंशा को दिखाता है।
फैसला आपका।
मोदी पहले ही कह चुकें कि नहीं बन्द होगी जनहित की योजनाएं
जबकि इससे पहले चित्तौड़गढ़ की सभा में मोदी ने अपने भाषण के जरिए न सिर्फ छुपे संदेश दिए, बल्कि बीजेपी का एक्शन प्लान भी बताया। पीएम मोदी ने साफ किया कि राज्य में बीजेपी सरकार आने के बाद भी गहलोत सरकार की जनहित योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि भाजपा की सरकार आयी, तो उनकी योजनाएं बंद कर दी जायेंगी। मतलब साफ है कि गहलोत ने मान लिया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। मोदी ने कहा, मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी सरकार बनने के बाद जनहित की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी, बल्कि इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा।