राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सूर्य नमस्कार का विरोध करने वालों को फिर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सूर्य का विरोध करने वाले भी इस धरती पर पैदा हो रहे हैं। कोर्ट में जाकर कह रहे हैं कि हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं। सूर्य भगवान से आपत्ति है तो प्रकाश लेना बंद कर काल कोठरी में घुस जाएं ताकि सूरज की किरण उन पर नहीं पड़े।
मदन दिलावर बुधवार को राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह में बोल रहे थे। दिलावर ने कहा कि हम किसी से नहीं कह रहे कि सूर्य नमस्कार करना है, सिर्फ निवेदन किया है, लेकिन शिक्षण संस्थानों में कहा है कि सरकार का आदेश मानना पड़ेगा। मैं खुद भी आज एक स्कूल जाकर सूर्य नमस्कार करके आया हूं। यह एक सर्वांग योग है। कोई यदि 13 दिन रोज सूर्य नमस्कार करता है तो उसे कोई बीमारी नहीं होगी। मंत्री ने अपील की कि सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच सामूहिक रूप से सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार करें।
पूरे दिन की छुटूटी लेनी होगी
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि कई शिक्षक मस्जिद जाने के नाम पर, नमाज पढ़ने के नाम पर कई घंटे तक गायब रहते हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इसलिए हम जल्द आदेश जारी करेंगे कि कोई भी शिक्षक बालाजी, भैरुजी पूजन के नाम पर, देवी- देवता पूजन के नाम पर या नमाज पढ़ने के नाम पर अपना स्कूल नहीं छोड़ेगा, अगर छोड़ना है तो पूरे दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी। यदि कोई शिक्षक लगातार ऐसा करता पाया गया तो उसकी अनुपस्थिति मार्क होगी। दिलावर ने कहा कि वे किसी पूजा-पाठ के विरोधी नहीं है, लेकिन पूजा-पाठ का समय आराधना करो, लेकिन शिक्षक स्कूल समय एक समय होता है। उस में कटौती करके जाएंगे तो यह ठीक नहीं होगा।