राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने दो बड़े अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, जिन में अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया (IAS Nannu Mal Pahadia) और आरएएस (RAS) अशोक सांखला शामिल हैं।
एसीबी ने आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और एक दलाल को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में एसीबी डीजी बीएल सोनी शामिल थे। इन दोनों अधिकारियों पर काम करवाने के लिए 16 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है।
आपको बताते चले कि सरकार ने हाल में पहाड़िया का तबादला कर दिया था।
ACB ने दलाल नितिन को भी दोनों अफसरों के साथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने फर्म द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य को चलने देने की एवज में 16 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। एसीबी डीजी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर कार्रवाई की गई। एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
बता दें कि इससे पहले एसीबी ने अलवर नगर परिषद के सभापति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था