जयपुर, 10 मार्च। संसदीय कार्यमंत्री श्री शांती कुमार धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि ’’पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर कल मैं सदन में जवाब दे रहा था, तो कुछ शब्द मेरे मुंह से गलत निकल गये, जिसका एहसास होते ही मैंने अपने सम्बोधन के दौरान ही इन शब्दों को कार्यवाही से हटाने का माननीय सभापति से अनुरोध कर दिया था। मेरे मुंह से निकले ये गलत शब्द Slip of Tongue थे, जिसका मुझे बेहद खेद है।’’
उन्होंने कहा कि ’’दरअसल राजस्थान मरू-प्रदेश है, जिसके बारे में मैं कुछ कहना चाहता था लेकिन Slip of Tongue के कारण गलत शब्द निकल गये।’’
श्री धारीवाल ने कहा कि ’’मैं व्यक्तिशः तौर पर महिलाओं का बेहद सम्मान करता हूं और करता रहूंगा। मेरे द्वारा कहे गये किन्हीं शब्दों से यदि किसी को ठेस लगी, उसके लिये मैं खेद प्रकट करता हूं और माफी चाहता हूं।’’