जयपुर, 16 फरवरी। मरु महोत्सव कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लाणेला गांव के विशाल भू-भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ।
सिंधी होर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के तहत गेलफ घुड दौड में 6, मादरी में 7, छोटी रेवाल में 32 तथा बड़ी रेवाल में 9 घोडे़ शामिल हुए।
घुड़दौड़ प्रतियोगिता 4 श्रेणियों में आयोजित की गई। इसमें गेलफ के अन्तर्गत नॉर्मल स्पीड, मादरी में मध्यम गति से, छोटी रेवाल में 30-35 की गति से तथा बड़ी रेवाल में 40 की गति से घोड़े दौडाये जाते हैं।
गेलफ घुड दौड में दीन गिरी प्रथम, कानसिंह डेढा द्वितीय, स्वरूप केवलिया तृतीय और मादरी घुड दौड में भंवर सिंह भाटी प्रथम, नारायण सिंह चौधरी द्वितीय तथा दुर्ग सिंह भाटी तृतीय स्थान पर रहे।
इसी क्रम में छोटी रेवाल घुड दौड में वसीम साले प्रथम, भाकर सिंह परमार द्वितीय तथा अलार खां तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बड़ी रेवाल घुड दौड़ में खारा रूपसिंह प्रथम, वसीम साले द्वितीय और अनवर खां तृतीय स्थान पर रहे।
विजेताओं को जिला प्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी मेहमानों का सिंधी होर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विक्रमसिंह नाचना एवं सचिव श्री मनीष रामदेव ने प्रतीक चिह्व प्रदान कर स्वागत किया।
प्रतियोगिता के दौरान जैसलमेर जिला प्रमुख श्री प्रतापसिंह सौलंकी, नगर परिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला, मगर विकास समिति के चेयरमैन श्री लक्ष्मण सिंह रावत, पूर्व प्रधान श्री अमरदीन फकीर, पूर्व जिला प्रमुख श्री अंजना मेघवाल, आयुक्त जोधपुर फतेहसिंह, डी आई जी बीएसएफ श्री अरुण कुमार सिंह, डीजे जयपुर श्री ज्ञानप्रकाश, नगर परिषद आयुक्त श्री शशिकांत शर्मा, उपनिदेशक महिला अधिकारिता श्री अशोक गोयल, उपयुक्त उपनिवेशन श्री जब्बर सिंह, बाल कल्याण संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खान, श्री विमल गोपा के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण एसीपी श्री अशोक आसेरी के निर्देशन में प्रोग्रामर जयश्री, सूचना सहायक श्री सुरेश कुमार व सूचना प्रौद्योगिकी की टीम द्वारा किया गया।
घूड़दौड के सफल आयोजन में बरमसर के श्री कूप सिंह भाटी तथा श्री प्रेम सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी श्री विजय बल्लाणी ने किया।