युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान के प्रधान कार्यालय का हुआ शुभारंभ
राजसमंद : 21 अक्टूबर सोमवार को युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान द्वारा अपने प्रधान कार्यालय का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया। इस अवसर पर सैकड़ो ब्राह्मणजन एकत्रित हुए। समारोह में सर्वप्रथम संगठन के सदस्यों द्वारा हवन एवम शांति पाठ किया गया । उसके बाद अतिथियों का स्वागत मातृशक्ति द्वारा तिलक एवम युवा शक्ति द्वारा एकलाई ओढ़कर किया गया।
समाज उत्थान में युवाओं की भूमिका महत्पूर्ण
अतिथि के रूप में पधारे समाज के वरिष्ठजन ने अपने वक्तव्य द्वारा समाज के उत्थान में युवाओं की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा समाज में जो व्यवस्था बनाई जिसके फलस्वरूप हम सभी हमारी संस्कृति और संस्कारित परिवारों को जोड़े हुए है। भविष्य में इसको संभालने की जिम्मेदारी समाज के युवाओं के कंधो पर रहेंगी। वर्तमान में समाज के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है आज के युवाओं ने बल बुद्धि के साथ नई तकनीक को उपयोग में लाना सीख लिया है। युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित ने कहा कि इस कार्यालय के शुभारंभ से संगठन के कार्यों में गति मिलेगी तथा ब्राह्मण समाज के युवाओं को एकत्रित एवम संगठित होने का यह केंद्र रहेगा। कार्यक्रम में विभिन्न ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिगण और युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान की समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उदयपुर से वरिष्ठ पत्रकार दिनेश भट्ट, महेंद्र भारद्वाज, सुरेश पालीवाल , राजेश औदिचय , सोहम औदिचय उपस्थित रहे।