स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर राज्यपाल ने किया निगम आयुक्त का सम्मान,जयपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
उदयपुर। स्वछता सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम उदयपुर क़ो 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहर श्रेणी में राज्य में प्रथम एवं भारत में 13 वा स्थान प्राप्त हुआ था। निगम द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
जयपुर में 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया इस दौरान निगम के अधिशाषी अभियंता एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी लखन लाल बैरवा भी मौजूद रहे।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने सम्मान को उदयपुर के सम्मानित नागरिकों को समर्पित करतें हुए कहा कि यह सम्मान शहर की जनता द्वारा निगम को दिए सहयोग से ही संभव हुआ है, हम शहरवासियों से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षित रखते है जिससे उदयपुर का नाम और ऊपर पायदान पर पहुंच सके। आयुक्त ने निगम को मिले सहयोग हेतु शहर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रकट किया है।