उदयपुर 5 जनवरी 2022: पूरे देश के साथ-साथ राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है । बीते दिन राजस्थान में पहले की तुलना में दोगुने कोरोना वायरस रोगियों के आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बाबत काफी चिंतित हैं और बुधवार को कोरोना के बढ़ते प्रसार के संदर्भ में बैठक बुलाई गई है जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए कई कठोर पाबंदियां लगाए जाने पर चर्चा की जा सकती है।
सीएमआर में बुधवार को दोपहर 1 बजे कैबिनेट की बैठक होगी और मंत्री परिषद की बैठक होगी।इसके बाद बुधवार को दोपहर 2 बजेसीएमआर में होगी बैठक होगी।