भीम 11 दिसंबर 2021: आज भाजपा कार्यालय भीम में पूर्व विधायक व मगरा विकास बोर्ड चैयरमेन हरि सिंह रावत ने CDS शहीद बिपिन रावत सहित सभी जवानों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हरि सिंह रावत ने कहा कि तमिलनाडु में हुए हेलिकाप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी मधुलिका रावत जी समेत सभी 13 लोगों का निधन हो जाना पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी आत्मीय कारूणिक संवेदनाएं उनके परिवार और अन्य लोगों के परिवारों और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए हैं। गहरे सम्मान और भारी मन से मैं उनकी आत्मशांति की कामना करता हूं। उनकी सेवा की प्रशंसा अकथनीय और अत्यंत गौरवशाली है, जो न केवल भारत गणराज्य के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करता है। ईश्वर सभी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।