जयपुर,03 मार्च 2022 : जयपुर में भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार हादसे का शिकार हो गई है। वसुंधरा राजे की कार को एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी है। हादसे में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी है। हादसे के दौरान वसुंधरा राजे अपनी कार की आगे की सीट पर बैठी थीं।
जयपुर के विद्यााधर नगर में बियानी गर्ल्स कॉलेज के पास बुधवार शाम को एक दूसरी कार ने वसुंधरा राजे की कार को टक्कर मार दी थी। कार में पीछे वाली सीट पर राजे के ओएसडी महेन्द्र भारद्वाज बैठे थे।इसी बीच एक दूसरी कार ने राजे की मर्सिडीज कार को बायीं ओर से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार के बायीं साइड के आगे का गेट खराब हो गया है।
राजे की कार बियानी गर्ल्स कॉलेज के पास एक मोड़ पर दूसरी ओर से आ रही एक कार की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री की कार का एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन राजे को कोई चोट नहीं लगी और वे सुरक्षित हैं।
जिस कार ने टक्कर मारी उसे एक युवती चला रही थी और उसे रोक लिया गया। युवती ने गलती करने पर तुरंत वसुंधरा राजे से माफी मांग ली। उन्होंने माफ करते हुए कहा कि कार अच्छे से चलाओ। फिर सभी लोग आगे बढ़ गए। टक्कर मारने वाली युवती ने वसुंधरा राजे से कहा- 'सॉरी'।
माफी माँगने पर वसुंधरा राजे ने कोई कार्रवाई नहीं की।