उदयपुर, 23 अप्रैल। पत्रकारों के हितों के साथ पत्रकारों की सुरक्षा भी एक गंभीर मुद्दा हो गया है। इस बात को सभी मीडिया साथियों को गंभीरता से लेना होगा।
यह बात जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने शनिवार को यहां महाकाल मंदिर में आयोजित उदयपुर इकाई के जार सदस्यों के परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि पत्रकार सामाजिक मुद्दों पर कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं, लेकिन अब उन्हें स्वसुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। उत्तरप्रदेश में पत्रकारों की आड़ में बदमाशों ने अतीक अहमद हत्याकाण्ड को अंजाम दिया, इस घटना के बाद पत्रकार साथियों को यह ध्यान रखना होगा कि उनके साथ जो नए चेहरे जुड़ रहे हैं, उनका पूरा परिचय उनकी जानकारी में हो। पत्रकारिता में आने वाली नई पीढ़ी को भी इस क्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ साथियों से परिचय करने के लिए तत्परता दिखानी होगी, ताकि सीखने के साथ उनके सम्पर्क का दायरा भी बढ़ सकेगा।
जार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा ने पत्रकार सुरक्षा कानून और नेशनल रजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट बनाए जाने को लेकर विचार रखे। उनका कहना था कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए जार की जिला इकाइयों के प्रयास जारी हैं। इसके लिए हमें एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इसी तरह पत्रकारिता को बदनाम करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की जरूरत है, जिसका समाधान नेशनल रजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट्स से संभव है। जिला कलेक्टर के माध्यम से केन्द्र सरकार तथा राजस्थान दौरे पर आने वाले केन्द्रीय मंत्रियों को इस संबंध में ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर जार उदयपुर के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर दाधीच ने जार सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किए। इस अवसर पर जार के प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य, उदयपुर जार जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप, महासचिव दिनेश भट्ट, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, सह कोषाध्यक्ष दिनेश हाड़ा सहित हरीश नवलखा, जितेन्द्र माथुर, मदन चौधरी, यतीन्द्र दाधीच, लक्षित लोहार आदि मौजूद रहे।