उदयपुर 06 दिसंबर 2021 : राजस्थान में सोशल मीडिया पर शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के फर्जी आदेश वायरल हो रहे हैं। जिसमें कहा गया है कि सरकार के निर्देशानुसार राज्य के बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को देखकर राज्य में सभी शैक्षणिक स्थान ,कोचिंग दिनांक 6.12.2021 से आगामी आदेश तक बंद करे जाते हैं । अतः सभी शैक्षणिक थानों को छात्रों की ऑनलाइन कक्षा लेने का आदेश देती है।
प्रथम दृष्टया आदेश को देखकर साफ पता चलता है कि आदेश पूरी तरह भ्रामक और फर्जी हैं, साथ ही वर्तनी में काफी त्रुटियां भी हैं।
ऐसा कोई आदेश राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है।