राजस्थान के सरकारी कार्यालयों में कार्मिक नहीं पहन सकेंगे जींस टी-शर्ट,संयुक्त शासन सचिव ने जारी किए आदेश
राजस्थान के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी और अधिकारियों की ड्रेस पर भी सख्त निर्देश जारी हुए हैं। प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों और अधिकारी जींस-टीशर्ट नहीं पहन कर नहीं आ पाएँगे। मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों के लिए यह आदेश जारी कर दिए हैं। अब सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को गरिमा पूर्ण पोशाक में कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
संयुक्त शासन सचिव नीतू राजेश्वर ने आदेश जारी करते हुए कहा, 27 मार्च को मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि सभी राजकीय कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी गरिमापूर्ण पोशाक, अनुशासन, शिष्टाचार और नैतिकता की पालना सुनिश्चित करेंगे।