भीषण गर्मी में बिजली और पानी का संकट सीएम चुनाव प्रचार में व्यस्त : जैन
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अरमान जैन का कहना है कि भाजपा की प्रदेश सरकार भीषण गर्मी के बावजूद प्रदेशवासियों निर्बाध बिजली व पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जिस कारण प्रदेश की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की अनदेखीं के कारण प्रदेश में भीषण बिजली संकट उत्पन्न हों गया है और सरकार की तरफ़ से अघोषित दो से चार घण्टे की बिजली कटोती का सामना प्रदेश की जनता को करना पड़ रहा है, जिससे जनता परेशान हो रहीं है ।
जैन ने कहा कि एक और प्रदेश की जनता बिजली कटौती एव पेयजल की सप्लाई न होने से त्रस्त है तो दूसरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री इस संकट को दूर करने हेतु समस्या का समाधान खोजने की बजाय दूसरे प्रदेशो में जाकर चुनाव प्रचार करने में व्यस्त है। जैन ने कहा कि भाजपा के नेता, विधायक, मंत्री पत्र लिखकर अपने अपने क्षेत्रों में पानी- बिजली की सप्लाय सुचारू रूप से करवाने की माँग कर रहे है ,लेकिन मुख्यमंत्री, जलदाय मंत्री एव ऊर्जा मंत्री किसी प्रकार का कोई निर्णय लेते हुए अथवा समाधान खोजते नहीं दिख रहें। ऐसा लगता है की पूरी सरकार प्रशासन के अधिकारियों के भरोसे ही चल रहीं है।
भाजपा नेता त्रस्त जनता को अपने हाल पर छोड़ अन्य राज्यो में चुनाव प्रचार में मस्त है । जैन ने कहा कि बिजली सप्लाई के लिए कोई नीति नहीं बनाईं ,जिसका परिणाम है कि प्रदेश में उपभोक्ताओं के लिए 6 लाख यूनिट प्रतिदिन बिजली की कम सप्लाई कम हो रही है तथा प्रदेशवासीयो कों इस भीषण गर्मी में घंटों अघोषित बिजली कटौती का सामना कर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।