उदयपुर में आयकर कर्मचारी महासंघ के चुनाव हुए संपन्न
उदयपुर। आयकर विभाग के इनकम टैक्स एम्पलॉयीज़ फेडरेशन, राजस्थान की चुनाव प्रक्रिया रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान डेलीगेट पद पर श्री अरविंद कुमार सोनी, श्री देवांग सोलंकी, श्री अविनाश और श्री योगेंद्र सिंह राठौड़ विजयी घोषित हुए।
निर्वाचित डेलीगेट आगामी दिनों में बीकानेर में होने वाले अखिल राजस्थान आयकर कर्मचारी महासंघ अधिवेशन में भाग लेकर संगठन के मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।
विजयी उम्मीदवारों में से श्री अरविंद कुमार सोनी, जो पूर्व में भी जोधपुर संभाग से सहायक सचिव रह चुके हैं, ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उदयपुर के सभी कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाकर संगठन की मजबूती का परिचय दिया।
कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना तथा संवैधानिक अधिकारों को समय-समय पर सुनिश्चित करवाना है। संगठन ने भरोसा जताया कि नए प्रतिनिधि कर्मचारी वर्ग की समस्याओं के समाधान में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएंगे।