राजस्थान के परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के सिलसिले में राज्य के कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ छापेमारी की है। बता दें कि बीते साल राजस्थान में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं।
सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर, बाड़मेर,अजमेर और उदयपुर जिले सहित कुछ अन्य शहरों के परिसर में छापेमारी की गयी है। राज्य भर में 27 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।
वही सांचोर क्षेत्र के अचलपुर व रीड़िया धोरा हेमागुड़ा में ईडी की कार्रवाई की सूचना आई है।पेपर लीक मामले में सुरेश ढाका व सुरेश बिश्नोई के घर पर ईडी की कार्रवाई की गई है और घर के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है।