राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह उदयपुर सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में स्थित घर पर बीते दिन छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार ईडी ने यह कार्रवाई पेपर लीक मामले में की है।
जानकारी सामने आईं है कि सागवाड़ा में कांग्रेसी नेता दिनेश खोड़निया और उनके समधी अशोक जैन के घर ED की रेड रात तकरीबन 1 बजे तक चली। इस दौरान ईडी की टीमों ने आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में मिले इनपुट और सबूतों के आधार पर दिनभर छानबीन और पूछताछ की है। लगभग 20 घंटे की छानबीन के बाद ED की टीम वापिस रवाना हो गई।
दूसरी तरफ खोड़निया के निवास पर जब रेड मारी गई तो वे वहा मौजूद नहीं थे। दोपहर 12.30 खोड़निया वह अपने निवास पर पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू की। ईडी से खोड़निया की पूछताछ 12 घंटे से ज्यादा तक चली। हालाकि छानबीन और पूछताछ में क्या निकलकर आया अभी फिलहाल इस बारे में ईडी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन दिनभर की छानबीन और पूछताछ के बाद रात करीब 1 बजे ईडी की टीम सागवाड़ा से निकल गई थी। जिसके बाद अब इस बात का इंतजार है की 12 घंटे से ज्यादा चली इस पूछताछ से किसे क्या मिला है?