भारत सरकार की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजस्थान में आज छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है। ईडी के अधिकारियों ने आज सुबह 6 बजे जयपुर और अलवर में कई जगहों पर एक साथ जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदार,जलदाय विभाग के अधिकारियों के घर पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है।
सूत्रों के अनुसार ईडी की रेड राजस्थान के एक बड़े नेता के करीबी के घर पर भी की गई हैं। जयपुर के वैशाली नगर, झोटवाड़ा, सिंधी कैम्प सहित अलवर में दो जगहों पर छापेमारी की गई है। वही ईडी की दिल्ली और जयपुर टीम के अलावा इस बार गुजरात की टीम को भी जयपुर में कार्रवाई के लिए बुलाया गया है।
जलजीवन मिशन में पानी की पाइप लाइन की खरीद में हुए घोटाले को लेकर ईडी के अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे। इससे पता चलेगा की कब टेंडर हुआ। टेंडर लेने वाली कंपनी का बैक ग्राउंड, टेंडर पास होने के बाद पाइपों की खरीद में किस का हाथ रहा। कहां से पुराने पाइप खरीद कर बिछाए गए।
Source :भास्कर.कॉम