प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने खनन क्षेत्र में अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत बुधवार को राजस्थान में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया और तलाशी ली। यह पूरी कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) एक्ट के तहत अंजाम दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला खनन क्षेत्र में अनियमितताओं से जुड़ा है। इस वजह से इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है। राजस्थान के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की।
इस पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि यह तलाशी अभियान खनन क्षेत्र और संबद्ध राज्य सरकार के विभागों में व्याप्त अनियमितताओं की जांच से जुड़ा है। जल्द ही इस संबंध में की गई कार्रवाई का विवरण साझा किया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने बुधवार अलसुबह बजरी और होटल कारोबारी मेघराज सिंह के जयपुर, उदयपुर सहित प्रदेश के अन्य ठिकानों पर छापे मारकर बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार जयपुर में वैशाली नगर स्थित मेघराज के निवास, पानीपेच चौराहे के पास बजरी कार्यालय पर छापे की कार्रवाई की है।
इसके साथ ही उदयपुर में तीन स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने टोंक, भरतपुर, सवाईमाधोपुर पर चल रही साइट पर भी जांच की हैं। ईडी को जांच के दौरान मेघराज सिंह नहीं मिले, बाद में उनकी भी तलाश शुरू की गई। खान घोटाने में नाम आने पर ईडी ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि खान कारोबारी मेघराज सिंह ने दिल्ली और राजस्थान के अनेक व्यापारियों को साझेदार बना रखा है। ईडी यह जांच करने में जुटी है कि खान विभाग के कौन- कौन अधिकारी खनन घोटाले से जुड़े हुए हैं। करीब डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। आरोपी खान विभाग के अधिकारियों को नकद रिश्वत दिया करते थे। किसी भी प्रकार का रिश्वत का पेमेंट ऑनलाइन नहीं होता था। खान विभाग में संविदा पर बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं, जो आसानी से उनके जाल में फंस जाते थे।
जैसलमेर में भी ईडी टीम की तलाशी
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम जैसलमेर में अलसुबह आई थी। यहां सम मार्ग स्थित होटल में ED ने तलाशी अभियान चलाया। कार्रवाई में विभाग की जयपुर और दिल्ली की टीम शामिल होने की बात आई सामने। खनन कारोबारी मेघराज सिंह की यह होटल बड़ी प्रसिद्ध है. 2020 में पॉलिटिक्ल क्राइसेज के वक्त इसी होटल में कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी हुई थी।
जयपुर में इन जगहों पर हुई कार्यवाही
जयपुर में 22 गोदाम, वैशाली नगर, अंबाबाडी स्थित मेघराज सिंह ठिकानों पर ईडी की तलाशी हुई थी। इस अभियान के बाद भी खनन कारोबारी मेघराज सिंह का अभी तक कोई पता नहीं चला है। ऐसे में मामले में मेघराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी है।