राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार रात भूकम्प के झटके महसूस किए गए। देर रात 11:32 बजे पर आए कुछ सैकण्ड के भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आये गए। राजधानी के अलावा भरतपुर और झुंझुनूं में भी झटके महसूस किए गए।
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। राजस्थान के अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी झटके महसूस किए जाने की सूचना है।
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, बिहार, उत्तराखंड के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद अचानक लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार भूकंप का समय 11:32:54 रहा। भूकंप की गहराई 10 किमी रही।