राजसमन्द,28 फरवरी 2022 : वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट प्रस्ताव बैठक रविवार काे नगर परिषद सभागार में सभापति अशाेक टांक की अध्यक्षता और विधायक दिप्ती माहेश्वरी के सानिध्य में आयोजित की गयी। लेकिन केवल तीन मिनिट तक बैठक चलने के बाद परिषद सभागार लड़ाई का मैदान बन गया और पक्ष विपक्ष दाेनाें में गाली-गलाैच के बाद पुलिस काे आकर मामलें में बीच-बचाव करना पड़ा।
इसे भाजपा ने नगर परिषद के इतिहास में काला दिवस बताया। नगर परिषद चुनाव के बाद पहली ऑफलाइन बैठक में सबसे पहले सभी पार्षदाें का परिचय हुआ और इसके बाद सभापति बजट पठन में लग गए । तभी भाजपा पार्षद चंपालाल कुमावत ने विगत बाेर्ड बैठक के निर्णयाें पर चर्चा करने की मांग उठायी।
लेकिन सभापति ने बिना किसी काे जवाब दिए बजट का वाचन जारी रखा। इस पर नाराज होते हुए भाजपा पार्षद गत बैठक की चर्चा कराने की मांग पर वेल में आ गए और विराेध प्रदर्शन करने लगे। सभापति के समक्ष धरना प्रदर्शन के दाैरान कांग्रेसी पार्षदाें ने पानी फेंकना शुरू कर दिया। इस पर भाजपा पार्षदाें ने विराेध किया लेकिन कांग्रेसी पार्षद टेबल फांदकर वेल में आ गए और भाजपा पार्षदाें से धक्का मुक्की करते हुए दूसरी तरफ ले गए।
बीच-बचाव के दाैरान उपसभापति चुन्नीलाल पंचाेली और भाजपा पार्षद सूर्यप्रकाश के बीच हाथापाई भी हुई। कांग्रेस पार्षदाें ने सूर्यप्रकाश काे घेरकर पीट दिया। इसके बाद दाेनाें पक्षाें की महिला पार्षद भी विवाद में शामिल हो गई। राजसमन्द विधायक माहेश्वरी बातचीत करने गई ताे विधायक और सभापति टांक के बीच भी तू-तू मैं-मैं हाे गई।
मामलें के खिलाफ संज्ञान लेते हुए भीम से भाजपा नेता हरिसिंह रावत और अन्य भाजपा नेताओं ने राजसमन्द जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही मांग की। इससे पर जिला कलेक्टर द्वारा तुरंत कार्यवाही का आश्ववासन दिया गया।