रावतभाटा में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । चलती रोडवेज बस में चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। लेकिन गनीमत परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए और यात्रियों की जान बच गई।
बस रावतभाटा से जयपुर रूट पर चलती है। बस आज जयपुर के लिए रवाना हुई। बस फेज 2 बस स्टैंड से बमुश्किल 50 मीटर भी नहीं पहुंची कि अचानक चालक चारभुजा निवासी 41 वर्षीय दयाल सिंह पुत्र मानसिंह रावत को अचानक हार्ट अटैक आया और वह सीट पर बैठे-बैठे ही बोनट पर गिर गया। अचानक इस घटनाक्रम से बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों में हड़कंप मच गया। परिचालक मोहन गुर्जर ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक दबा दिया।उस समय बस की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी, ऐसे में बस भी तुरंत ही रुक गई।
बस के रुकते ही ड्राइवर को एक होटल संचालक ने निजी वाहन से परमाणु बिजलीघर अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार कंडक्टर की सूझबूझ के कारण बस में सवार सभी पैसेंजर सुरक्षित बच गए। ड्राइवर दयाल रोडवेज में पिछले एक साल से संविदा पर काम कर रहा था।