पेपर लीक मामले में मनी लॉन्डरिंग प्रकरण में ED पहले ही भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब तक डोटासरा के परिवार का नाम पेपर लीक में सीधे तौर पर नहीं लिया जा रहा था, लेकिन बीते दिन की कार्रवाई से यह तय हो गया है कि ईडी को इस मामले में कुछ पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। सूत्र बता रहे है कि ईडी ने डोटासरा के आरएएस पुत्र का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
राजस्थान चुनाव के बीच पेपर लीक मामले में ईडी ने गुरुवार को 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर-सीकर के ठिकाने और महुवा से कांग्रेस प्रत्याशी (वर्तमान निर्दलीय विधायक) ओमप्रकाश हुड़ला के दौसा स्थित आवास व अन्य ठिकानें शामिल हैं। साथ ही हुड़ला से जुड़े टोंक रोड निवासी राजेंद्र गुप्ता और निधि शर्मा पर भी रेड की। ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे सवाल खड़े हों, ऐसे वैभव गहलोत को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट व पार्टी पर सवाल (फेमा) में समन देकर शुक्रवार को दिल्ली तलब किया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से करीब 11 टीम राजस्थान पहुंची। ईडी को शिकायत थी कि पेपर लीक मामले से जुड़े लोगों के तार डोटासरा से जुड़े हैं। कलाम कोचिंग सेंटर, आरपीएससी से जुड़ी शिकायतों को लेकर डोटासरा को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की जा सकती है। ईडी की एक टीम ने बताया कि हुड़ला पर कार्रवाई जलजीवन मिशन से जुड़ी नहीं है। हुड़ला का भाई डमी कैंडिडेट मामले में पकड़ा गया था।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुवा विधायक ओम प्रकाश हुडला के आवास पर गुरुवार सुबह शुरू हुई ईडी की रेड देर शाम तक चली। इसके बाद डोटासरा अपने समर्थकों के बीच आए। वहीं हुडला एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे अपने परिवार के लोगों से गले लगकर रोते नजर आए। ईडी ने गोविंद सिंह डोटासरा के आवास से करीब 12 घंटे छानबीन की। इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने आवास के बाहर जुटे समर्थकों को धैर्य रखने और शांति रखने की अपील भी की। इधर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी देर शाम डोटासरा से मिलने उनके आवास पहुंचे।
डोटासरा बोले- मैं जेल में रहने का तैयार
डोटासरा ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। पार्टी और नेताओं की इमेज पर डेंट कर चुनाव लड़ना चाहते हैं ।डोटासरा ने कहा कि अगर पेपर लीक में या किसी भ्रष्टाचार में एक सुई की नोंक जितना कुछ मिल जाए तो मेरा नाम बदल देना। हम डरने वाले नहीं है, पार्टी हमारी मां है। हम सरकार के कामकाज को गांव-गांव ले जाने के लिए जितने प्रयास किए उससे दोगुने प्रयास अब करेंगे। ईडी की यह कार्रवाई गलत है।
तार जुड़े है उदयपुर बस चीटिंग कांड से
24 दिसंबर 2022 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर था। सुबह उदयपुर पुलिस को सूचना मिली कि बस में अभ्यथियों के पास पेपर हैं। इसके बाद पुलिस ने बस का पीछा किया और जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में बस को रोका। अभ्यर्थी बस में बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे। उस पेपर को ओरिजनल पेपर से मिलाया गया तो कई प्रश्न मिले। इसके बाद पुलिस ने बस सवार अभ्यर्थियों सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं आरपीएसी ने पेपर रद्द किया। इस मामले में आगे जांच बढ़ी और कई आरपीएसी के अधिकारियों तक उसकी आंच पहुंची। इसके बाद सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया।