उदयपुर , 12 मई 2022 : बुधवार को जयपुर कमिश्नरेट बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद सीआईडी सीबी की टीम बुधवार देर शाम धौलपुर सदर लेकर पहुंच गई थी।
पूछताछ के बाद आज गुरुवार को सीआईडी सीबी द्वारा विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का मेडिकल कराकर एससी एसटी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाता लेकिन सूत्रों के अनुसार मलिंगा की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
इससे पहले बुधवार को सीएम आवास पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता होने के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
अब ये ध्यान देने वाली बात है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से मिलने के बाद अशोक गहलोत काँग्रेस के नव संकल्प शिविर में भाग लेंगें अथवा नहीं? चूंकि देश भर से काँग्रेस के वरिष्ठ नेता उदयपुर पहुँच रहे है और ऐसे में इनके संक्रमित होने का खतरा भी बना हुआ है।
आपको बता दें 28 मार्च 2022 को बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय में इंजीनियर हर्षद पति और नितिन गुलाटी के साथ मारपीट हुई थी. मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा समेत उनके समर्थकों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया गया था।