राजस्थान में शिक्षक भर्ती पेपर लीक केस एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। ईडी की कई टीमों ने आरपीएससी सदस्य व पेपर माफिया के 28 ठिकानों पर छापे मारे हैं। राजस्थान में ईडी के छापों से सियासत गरमा गई है। खुद सीएम अशोक गहलोत ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ अब जल्द राजस्थान काँग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारियां कर रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा विरोध का खाका तैयार कर रहे है। ED की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस का मानना है कि भाजपा नेताओं की शिकायत पर केंद्रीय एजेंसियां काँग्रेस के नेताओं को निशाने पर ले रही है। ऐसे में भाजपा द्वारा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के जोरदार काउंटर के लिए राजस्थान काँग्रेस रणनीति बना रही है।
बीती देर रात प्रभारी रंधावा के साथ बैठक में इस मसले पर मंत्रियों के साथ हुई अहम चर्चा हुई। वहीं महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महंगाई राहत कैंप की सफलता को लेकर भी चर्चा की गई।