राजस्थान कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। मुख्यमंत्री गहलोत मीडिया में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं तो वहीं चुनावी रणनीति के तहत कई बड़े और अप्रत्याशित फैसले लिए जा रहे हैं और उन पर चर्चा की जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान कांग्रेस ने जहां कांग्रेस 3 बार से या उससे ज्यादा बार लगातार चुनाव हार रही है,उन सीटों पर कांग्रेस जीत के लिए विशेष फोकस कर रही है । चुनाव से बहुत पहले यहां पर उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।
जल्द उम्मीदवार घोषित होने वाली विधानसभा सीटों में श्रीगंगानगर, गंगापुरसिटी,अनूपगढ़, भादरा,बीकानेर पूर्व,पीलीबंगा,सांगानेर, मालवीय नगर, कपासन, विद्याधर नगर, जालोर, डग, झालरापाटन, खानपुर, मनोहर थाना,उदयपुरवाटी, रामंगज मंडी, मारवाड़ जंक्शन, मालपुरा, रेवदर, नागौर, रतनगढ़, खंडेला, शाहपुरा (जयपुर) , फुलेरा, किशनगढ़बास, बहरोड़, थानागाजी, अलवर शहर, भरतपुर, नदबई, धौलपुर, महवा, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, खींवसर, मेड़तासिटी, सोजत, बाली, पाली, भोपालगढ़, सूरसागर, सिवाना, भीनमाल, सिरोही, रेवदर,नगर, उदयपुर शहर, कुशलगढ़, राजसंमद, आसींद,बस्सी, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, जैतारण,छबड़ा, सागवाड़ा,पिंडवाड़ा और घाटोल है।