जयपुर 29 दिसंबर 2021 : भाजपा नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा कांग्रेस सरकार से लोहा लेने में कभी कोई कसर बाकी नहीं रखते और गाहे बगाहे सुर्खियों में बने रहते हैं।
आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि-वीडीयो पेपर आउट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा की गिरफ्तारी से पुनः यह साबित हुआ कि बेरोजगारों की मेहनत पर डाका डालने की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेता और प्रदेश की सरकार ही है। इनकी सरपरस्ती में ही नकल गिरोह सक्रिय हैं। रीट परीक्षा का पेपर पूर्व शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गोविंद डोटासरा के संरक्षण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने आउट किया। यही वजह है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सीबीआई जांच की सिफारिश करने से बच रही है।