राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के क्षेत्र में नई ऊचांईयों को छुएगा। राजस्थान हर क्षेत्र में उल्लेखनीय तरक्की कर रहा है। श्री बैरवा शनिवार को गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी द्वारा एसडी बिहाणी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को लगभग एक वर्ष पूरा हुआ है लेकिन एक वर्ष में असाधारण उपलब्धियां अर्जित की हैं। सरकार आम जनता की निष्ठा के साथ सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में 1.24 लाख नौकरियां और नौकरियों में पारदर्शिता के लिये विशेष टास्क का गठन किया है। राजस्थान की सबसे बड़ी परियोजना ईआरसीपी की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग 45 हजार करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी, जिससे राजस्थान के 21 जिले सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से बड़ी-बड़ी परियोजनाएं मूर्त रूप लेंगी, उससे आमजन का जीवन बदलेगा। उन्होंने राईजिंग राजस्थान का जिक्र करते हुए कहा कि आयोजन के दौरान 35 लाख करोड़ रूपये के एमओयू हुए है। राजस्थान में उद्योग धंधे लगने से राजस्थान को आर्थिक गति मिलेगी, वहीं पर युवाओं को रोजगार मिलेगा।
गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है। हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह सरकार है। प्रधानमंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान निरन्तर प्रगति कर रहा है। हमारा उद्देश्य राजस्थान के अंतिम पक्ति में बैठे गरीब नागरिकों का उत्थान करना है।
उद्योग राज्यमंत्री श्री केके बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सरकार संकल्प के साथ जनता की सेवा के लिये काम कर रही है। सरकार द्वारा चुनाव के समय जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें से 50 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर लिया गया है। इस बार राजस्थान का बजट ऐतिहासिक रहा है। राईजिंग राजस्थान एक उगते सूरज की तरह है, जो राजस्थान को एक नई दिशा देगा।