राजस्थान में IPS और RPS अधिकारियों के तबादले को लेकर असमंजस बरकरार, नई सूची की प्रतीक्षा जारी
राजस्थान में आईपीएस, आईएएस और आरएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर असमंजस बना हुआ है। पिछले दिनों जारी हुई तबादला सूची में कई विसंगतियां होने के कारण कई अधिकारियों ने नए पदों पर कार्यभार नहीं संभाला है।
इस बीच, आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। कई मंत्री और विधायक अपनी पसंद के अनुसार तबादले नहीं होने से नाराज हैं।
सूत्रों के अनुसार, कई बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण संशोधित तबादला सूची लंबित है। कई अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर कार्य करते हुए नए पदों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस मामले में अशीष मोदी, आईएएस अधिकारी, अपने पुराने पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनका तबादला चूरू कलेक्टर के पद पर किया गया था। वहीं, जोधपुर नगर निगम के आयुक्त पीयूष सामरिया ने नए पद को संभालने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उनके बैच के अधिकारी जोधपुर में कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। इस पूरे मामले में सरकार की ओर से जल्द ही संशोधित तबादला सूची जारी होने की उम्मीद है।