चित्तौड़गढ़ ,31 मई 2022 :राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे पर कुछ लोगों ने देर रात हमला कर दिया। हमलावरों ने शख्स पर धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में शख्स की मौत हो गई। शख्स की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
क्या है मामला
घटना चित्तौड़गढ़ के सुभाष चौक इलाके का है। इलाके के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे राकेश उर्फ रतन सोनी पर देर रात कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। RSS संयोजक रतन सोनी देर रात एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने शहर का मुख्य चौराहा जाम कर दिया
घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। बताया जा रहा है कि शख्स पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला किया था। देर रात शख्स की हत्या के बाद सुभाष चौक में सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए।
घटनाक्रम पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ट्वीट कर कहा-"#Chittorgarh दिनांक 31-05-2022 की रात्रि मे हत्या के मामले मे पुलिस थाना कोतवाली चितोड़गढ़ द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को डिटेन किया जा चुका है । जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। पुलिस द्वारा गश्त तथा निगरानी जारी है।"