जयपुर,29 जनवरी 2022 : राजस्थान के बहुचर्चित रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में एसओजी के बड़े खुलासे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात उच्च स्तरीय बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया है।
बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, अतिरिक्त शिक्षा सचिव पवन कुमार गोयल, एसीएस होम अभय कुमार, डीजीपी एम एल लाठर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप राका और एसओजी के एडीजी अशोक राठौर मौजूद थे ।
इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। परीक्षाओं में लाखों बच्चे बैठते हैं ,उनमें अनियमितताओं के कारण देरी होने से अभ्यर्थियों और उनके परिजन हतोत्साहित हो जाते हैं । प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता या लापरवाही पर सरकार जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त तरीके से फैसला लेगी। रीट मामले की जांच के दौरान जिन किसी अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाएगी, उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाएगा।