जयपुर,03 अप्रैल 2022: राजस्थान के करौली शहर में 02 अप्रैल को दो पक्षों की हिंसा में सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा-
"मुख्यमंत्री निवास पर करौली में हुई घटना के बाद के हालात की उच्च स्तरीय समीक्षा की। प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुचाने वाली घटना होने पर पुलिस उसमें शामिल तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। अपराधी चाहे किसी धर्म, जाति या वर्ग का हो अपराध में उसकी संलिप्तता पाये जाने पर उसे बख्शा नहीं जाए। करौली में हुई घटना की पुनरावृत्ति कहीं और नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रो-एक्टिव होकर शांति व्यवस्था कायम रखने की दिशा में ऐहतियाती कदम उठाए।हर थाना स्तर पर हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएलजी की मदद से विभिन्न समुदायों के बीच शांति का माहौल कायम करने तथा कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।"
मुख्यमंत्री निवास पर करौली में हुई घटना के बाद के हालात की उच्च स्तरीय समीक्षा की। प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुचाने वाली घटना होने पर पुलिस उसमें शामिल तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। pic.twitter.com/kOV3UCaViq
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2022
जानिए क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि शनिवार को चैत्र नवरात्र का पहला दिन हिंदू संगठन बाइक रैली निकाल रहे थे। ये रैली जैसे ही करौली के हटवाड़ा बाजार पहुंची तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इसके बाद तनाव बढ़ गया और दो समुदाए आपस में भिड़ गए। पथराव के बीच हड़कंप मच गया और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग जब तक दुकानें बंद कर पाते, तब तक शरारती तत्वों ने आगजनी शुरू कर दी। उन्होंने कई दुकानों और गाड़ियों को आग लगा दी । इसकी सूचना मिलते ही आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा करौली पहुंचे। शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फूटा कोट, भूडारा बाजार, छोटी हटरिया, हटवारा में पुलिस तैनात की गई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।