महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर 11 अप्रेल को राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बताते चले कि अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश ही दिया जा रहा था।
इससे पहले महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड सहित कई सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी।