जयपुर, 20 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोटा के नयापुरा पुलिया क्षेत्र में रविवार को बारातियों का वाहन चम्बल नदी में गिरने से हुए हादसे में 9 लोगों की मृत्यु को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
श्री गहलोत ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए अपवाद स्वरूप विशेष सहायता के रूप में 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। एक ही परिवार से दो या अधिक व्यक्तियों की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार देय एक लाख रूपये सहित अधिकतम 5 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।
दुर्घटना के मृतकों में 6 जयपुर के एवं 3 चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) के हैं। पीएचईडी मंत्री श्री महेश जोशी तथा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री रफीक खान जयपुर में मृतकों के घर गए और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि के चैक भी वितरित किए। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव एवं खण्डार विधायक श्री अशोक बैरवा ने चौथ का बरवाड़ा जाकर मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया और मृतक आश्रितों को सहायता राशि के चैक दिए।