जयपुर,07 जनवरी 2022 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस REET परीक्षा के लेवल-2 को रद्द करने की घोषणा की है। आपको बताते चले कि राजस्थान में REET परीक्षा 14 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था और इसमें 32 हजार पद थे।
लेकिन बीते दिनों इस परीक्षा का पर्चा लीक होने की खबरों ने राजस्थान में राजनीतिक भूचाल ला दिया था।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा-"मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी। युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है।रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है। हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी।"
ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के दिग्गज नेता डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा-"दिल्ली में बैठे गांधी परिवार की सेवा में अपनी जिंदगी लगाने वाले @ashokgehlot51 जी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक परीक्षा तक का सफल आयोजन नहीं करवा सके। इस विफलता की खीझ में मुझे कोसकर वे युवाओं के साथ हुए अन्याय से मुंह नहीं मोड़ सकते। जरूरी है किअपराधियों की पकड़ हो।"