लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गुरुवार को केंद्र और प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर क़ीमतें कम करने की घोषणा की है ।पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल/डीजल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर कम कर दिए है। इससे पूर्व प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों की बैठक के बाद पेट्रोल-डीजल पर वैट 2% घटा दिया।
अलग- अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के अलग रेट की विसंगति की दूर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अलग- अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के अलग रेट की विसंगति को भी प्रदेश सरकार ने दूर कर दिया है। अब पेट्रोल-डीजल का हर जिले में एक ही रेट होगा। यानी जहां रेट पहले से ज्यादा थे, वहां ज्यादा रेट घटेंगे। पेट्रोल 109.27 रुपए से घटकर लगभग 104.88 रुपए और डीजल 94.40 से घटकर 90.32 रुपए प्रति लीटर के भाव मिलेगा।
राजस्थान सरकार द्वारा वैट घटाने से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल 1.40 से 5.30 रु., डीजल का 1.34 से 4.85 रु. प्रति लीटर सस्ता होगा। नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। अब डीजल पर वैट 19.30 से घटकर 17.30%, जबकि पेट्रोल पर 31.04 से घटकर 29.04% होगा।
उदयपुर में ये रहेगी कीमतें
FUEL PRICE FOR THE DATE 15-03-2024
HSD - ₹91.09/-
PETROL - ₹105.68/-
उदयपुर में पेट्रोल करीब 4.39 रुपए व डीजल करीब 4.08 ₹ सस्ता मिलेगा।पेट्रोल 109.27 रुपए से घटकर लगभग 105.68 रुपए और डीजल 94.40 से घटकर 91.09 रुपए प्रति लीटर के भाव मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा बैट घटाने से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल 1.40 से 5.30 रु., डीजल का 1.34 से 4.85 रु. प्रति लीटर सस्ता होगा। नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। अब डीजल पर वैट 19.30 से घटकर 17.30%, जबकि पेट्रोल पर 31.04 से घटकर 29.04% होगा।