उदयपुर, 22 अप्रैल। आखा तीज के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में महाकाल मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) सहित मेवाड क्षत्रिय महासभा, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति, श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र यज्ञ सेवा समिति, श्री मंशापूर्ण मित्र मण्डल, भारत तिब्बत समन्वय संघ उदयपुर व सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर दिनेश मेहता ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में 8 बैड की व्यवस्था की गई जिस पर दोपहर 2 बजे तक चले रक्तदान में 31 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में निखिल सेन, संजय सोनी, गिरिराज सोनी, मुकेश जैन, गोपेश परिहार, हरीश लोहार, हरीश शर्मा, यतीन्द्र दाधीच, लक्षित लोहार व स्थानीय रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
इस अवसर पर जार के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य, उदयपुर जार जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप, महासचिव दिनेश भट्ट, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, सह कोषाध्यक्ष दिनेश हाड़ा सहित हरीश नवलखा, जितेन्द्र माथुर, मदन चौधरी आदि मौजूद रहे