जयपुर, 24 मई 2022 :राजस्थान में बीते दिन राज्यसभा चुनाव की अधिकसूचना जारी होते ही पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले है ।
कांग्रेस 4 में 3 सीट जीतने के लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने का दावा कर खलबली मचा दी है। पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने दावा किया है कि कांग्रेस के भी कई विधायकों के साथ-साथ निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के संपर्क में है। देवनानी ने कहा कि ये संपर्क राज्यसभा चुनावों के परिणामों को भी प्रभावित करेगा। हालांकि देवनानी विधायकों के नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए है। जिनके संपर्क में होने का वो दावा कर रहे है। देवनानी ने कहा कि वक्त आने पर इसकी जानकारी सामने आएगी। कांग्रेस में राज्यसभा चुनाव में पहले भी क्राॅस वोटिंग होती रही है।
राज्य सभा की चार सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाने का दावा कर रही है। लेकिन इस दावे के बीच बीजेपी ने भी अपना मोर्चा खोल दिया है। सत्ताधारी खेमे की एकजुटता की परख लेने की मंशा के साथ ही बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में दो प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार उनकी पार्टी के पास 30 अतिरिक्त वोट हैं। ऐसे में बीजेपी दूसरा प्रत्याशी भी उतार सकती है। कटारिया ने कहा कि यह लोकतान्त्रिक लड़ाई है और उन्हें प्रत्याशी उतारने के लिए साथ ही उसे जिताने के लिए कोशिश करने का भी अधिकार है।
कटारिया ने कहा कि उनका प्रत्याशी सिर्फ मैदान में रहे इसलिए प्रत्याशी नहीं उतारा जा रहा, बल्कि जीतने के लिए उतारेंगे। कटारिया ने कहा कि यह तो खुला बाज़ार है, पहले प्रत्याशी तय हो जाए, फिर वे यह भी तय कर लेंगे कि उनके प्रत्याशी के पास वोट कहां से आएंगे? कटारिया ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी कौन होंगे यह फैसला पार्टी के लोग चर्चा के बाद करेंगे।कटारिया ने कहा कि विधायकों को वोटिंग का तरीका सिखाने के लिए ज़रूरत पड़ी तो पार्टी सभी विधायकों की बाड़ेबंदी भी करेगी।
प्रतिपक्ष के नेता दो प्रत्याशी उतारने के लिए साथ ही उनकी जीत के लिए कोशिश करने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस बीच मंत्री हेमाराम चौधरी सत्ताधारी खेमे में तीन सीट आने का दावा कर रहे है। हेमाराम ने कांग्रेस में तोड़-फोड़ की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों के साथ ही बीटीपी और कम्युनिस्ट पार्टी भी उनके साथ है।