जयपुर,13 अप्रैल 2022 : करौली हिंसा को लेकर बीजेपी की तरफ से आज न्याय यात्रा निकालने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर भाजपा के नेताओं पर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा-
भाजपा के नेतागण लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जाए। इसलिए कभी ये करौली में जाकर भ्रामक बातें करते हैं तो कभी राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपते हैं जिससे तनाव बना रहे। परन्तु प्रदेश सरकार ने प्रशासन को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। कोई भी व्यक्ति यदि राजस्थान की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी पार्टी या वर्ग से संबंध रखता हो।
भाजपा के नेतागण लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जाए। इसलिए कभी ये करौली में जाकर भ्रामक बातें करते हैं तो कभी राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपते हैं जिससे तनाव बना रहे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 13, 2022
2/2
इससे पहले करौली हिंसा को लेकर बीजेपी की तरफ से आज न्याय यात्रा निकाली गई। इस बीच प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को करौली जाने से रोक दिया गया। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने करौली सीमा पर ही अपनी गिरफ्तारी दे दी। करौली में न्याय यात्रा ले जाने की मांग पर करौली सीमा पर धरना दे रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और सांसद मनोज राजोरिया ने स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी। इसके बाद धरना खत्म हुआ।